एबी न्यूज से बातचीत कर शैलेश तिवारी ने दिया अब यह सनसनीखेज बयान

मनोज राय सत्य के राह पर है तो मैं उनके साथ हु - शैलेश तिवारी 


विधायक गणपत गायकवाड़ सिर्फ कुबेरों के ही हितैषी - तिवारी 

मुंबई ।। कल्याण पूर्व के नगरसेवक मनोज राय के प्रकरण में राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने विधायक गणपत गायकवाड़ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे तो सिर्फ कुबेरों के ही सहयोगी है गरीब जनता के लिए उनके पास तो वक्त ही नही है वही मनोज राय पर भी उन्होंने प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यदि वे सही है उनका कोई दोष नही यह राय साबित कर देते है तो शैलेश उनको न्याय दिलाने के लिए उपोषण तक करने से पीछे नही हटेंगे शैलेश तिवारी का यह बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है । उनके इस बयान के बाद लोगो मे अब यह चर्चा चल रही है कि कौन सच्चा कौन झूठा ?

विदित हो कि अखिल भारतीय समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने फोन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह कभी भी हिंदी भाषी व उत्तर भारतीयों के खिलाफ नहीं गए उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में एक शहरी किसान के साथ गलत हुआ है और वह हमेशा गलत करने वालों के खिलाफ रहते हैं फिर वह चाहे कोई भी क्यों ना हो उन्होंने कहा कि एक शहरी किसान के साथ मारपीट की गई है अगर इस मामले में नगरसेवक मनोज राय सही है यह उन्होंने साबित कर दिया तो शैलेश तिवारी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने को तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो वह उनके लिए उपोषण तक करने से पीछे नहीं हटेंगे शैलेश तिवारी के इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें उक्त मामले में सारी जानकारी हासिल है इसलिए वे अन्याय हुए शहरी किसान के पक्ष में तटस्थ हैं हालांकि पूरा मामला क्या है यह तो भली-भांति उन्हें ही पता है वही उक्त घटनाक्रम के पश्चात किसी भी उत्तर भारतीय समाज के नेता का बयान ना आना भी कुछ हद तक लोगों के मन में शंका पैदा कर रहा है हालांकि अभी तक नगरसेवक मनोज राय की तरफ से भी कोई अधिकारी बयान नहीं आया है ।

वही विधायक गणपत गायकवाड पर शैलेश तिवारी ने फब्तियां कसते हुए कहा कि वह तो सिर्फ कुबेर वालों के ही पास जाते हैं गरीब जनता के लिए तो उनके पास वक्त ही नहीं है चाहे शहरी किसान हो क्या ग्रामीण किसान आज तक उनके हक के लिए विधायक गायकवाड कभी भी इस तरह रौद्र रूप में नहीं आए इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके लिए गरीब जनता का कोई मोल नहीं है वह सिर्फ और सिर्फ धनवान लोगों के लिए ही आगे आते हैं सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि उक्त मामले में विधायक गणपत गायकवाड भी चुप्पी साधे बैठ गए हैं और अब वे खुद को इस मामले से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए हैं हालांकि शैलेश तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में जो भी पीड़ित है उसे न्याय दिलाने के लिए वे हमेशा ही तटस्थ रहेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट