भिवंडी में दो अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कल रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो मोटरसाइकिल सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी.
     
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना भिवंडी - कल्याण रोड़ पर स्थित अरिहंत सिटी के पास एक कंटेनर ने करिश्मा मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल सवार को कुचले हुए आगे निकल गयी.मोटरसाइकिल सवार संजय अर्जुन चौहान (20) निवासी काटेकर नगर, कामतघर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.वही पर कंटेनर चालक देवीदास पुंडलिक शिरसाठ (28) निवासी चुंबली ता- पाटोदा, जिला -बीड के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाखरे कर रहे है। वही पर पुलिस ने आरोपी शिरसाठ को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है।
     
दूसरी घटना मुंबई नाशिक महामार्ग पर स्थित ओवली नाका पर एक होडा शाईन मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल कर  फरार हो गया है इस घटना में भी ओवली गांव निवासी मारुती (30) नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी है.कोन गांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक जीवन शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट