भिवंडी महानगर पालिका का कर बकाया वसूली अभियान शुरू

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के विभिन्न करों सहित मालमत्ता कर लगभग 494 करोड़ रुपये बकाया है। जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने सभी सहायक आयुक्तो को निर्देश दिया है कि जल्द‌ 100 बड़े बकाया दारों को चिन्हित कर वसूली अभियान शुरू किया जाये.जिसका काम एक सप्ताह के अंदर होना चाहिए.क्योंकि कोरोना संकटकाल के दरम्यान मनपा प्रशासन वित्तीय संकट से गुजर रहा है। वही पर सभी विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
        
गौरतलब हो कि 31 मार्च 2020 तक घरपट्टी व नल पट्टी सहित अन्य टेक्स 381 करोड़ रुपए बकाया था.इसके साथ ही बकाया रकम के 113 करोड़ रुपये ब्याज मिलाकर कुल 494 करोड़ रुपए बकाया है। लाॅक डाउन के पूर्व मात्र 81 करोड़ रुपए ही मनपा प्रशासन कर वसूल कर पायी थी.वैश्विक महामारी कोरोना के कारण महानगर पालिका पिछले छह महीने से वित्तीय संकट से गुजर रहा है. इस संकट से उबरने के लिए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने पाँचों प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तो की एक विशेष बैठक बुलाई.और उन्हें एक महीने के भीतर 87 करोड़ रुपये वसूल करने के लिए निर्देश दिया है।  
       
सहायक आयुक्तो के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष का 14 करोड़ 56 लाख तथा चालू वर्ष में 12 करोड़ 63 लाख कुल 27 करोड़ 19 लाख रुपये वसूल किया गया है। मनपा प्रशासन की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्तो को निर्देश दिया है कि पहले बड़े 100 बकायादारों की यादी बनाकर  प्रत्येक प्रभाग समितियों में कम से कम 20 बकाया दारों से तत्काल कर वसूल किया जाये.जिसके कारण रुका विकास कार्य को शुरू किया जा सकें। मनपा सूत्रों की माने तो मनपा क्षेत्र अंर्तगत कचरा उठाने से लेकर डंपिंग ग्राउंड तक डंपिंग करने, नाले तथा नालियों की सफाई, महारष्ट्र जीवन प्राधिकरण व कर्ज मिलाकर कुल 175 करोड़ बकाया देना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट