भिवंडी - ठाणे रोड़ के कशेली पुल पर रिक्शा पलटी, चालक गंभीर जख्मी

भिवंडी।। ठाणे शहर के बालकुम से सब्जी भरकर भिवंडी के काल्हेर गांव आ रहे ऑटो रिक्शा कशेली खाडी पुल पर गाडी को ओवरटेक करते समय अचानक पलट गयी। इस घटना में रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है वही पर रिक्शा में लदी सब्जी भी सड़क पर बिखर गया है। स्थानिको ने रिक्शा चालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया। सड़क पर रिक्शा पलटी होने रिक्शा को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें इसी खाड़ी पुल का दीवार काफी छोटी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानिक निवासी किशोर जाधव इस पुल के दीवार की उंचाई बढ़ाने की मांग बार बार शासन से किया है किन्तु शासन व प्रशासन भी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है इस प्रकार का आरोप समाजसेवक किशोर जाधव ने लगाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट