खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर माँगो को लेकर किया प्रदर्शन

पिंडरा ।। भारतीय खेत  मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान संघ के आह्वान पर उ0प्र0 खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं मंगलवार को तहसील पिंडरा पर अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।उसके बाद एसडीएम को पत्रक दिया।

तहसील पिंडरा सुबह 11 बजे पहुचे खेत मजदूर के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, कोरोना महामारी में गरीब मजदूरो की दयनीय स्थिति पर आक्रोश जताया और सरकार से इनसे राहत दिलाने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित अपने 17 सूत्रीय मांगपत्र  में किसान व कृषि से सम्बंधित जनविरोधी अध्यादेश को वापस लेने, कोविड महामारी से जूझ रहे परिवार को 7500 रुपये की आर्थिक मदद देने  व प्रति माह 10 किलो खाद्यान्न प्रत्येक सदस्य को देने, प्रत्येक मजदूर का जॉब कार्ड बनाने  व 600 रुपये मजदूरी देने,पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए मूल्य को वापस लेने समेत 17 सूत्रीय मांगों को एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश को सौंपा।

इस दौरान खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण, सचिव शंकर प्रसाद साकेत,कंचन वनवासी,लालजी, संदीप पाल,नागेन्द्र गौंड,छोटेलाल, वंशराज पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट