शेलार - बोरपाडा गांव के उपविभाग मनसे अध्यक्ष पद पर अक्षय विक्रम जाधव की नियुक्ति

भिवंडी।।  भिवंडी ग्रामीण परिसर में मनसे द्वारा कार्यकर्ताओं में पद का वितरण किया जा रहा है।  जिसके कारण ग्रामीण परिसर में पुनः एक बार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना खडी होती नजर आ रही है. इसी क्रम में शेलार - बोरपाडा गांव के उप विभाग अध्यक्ष पद पर अक्षय जाधव को नियुक्त किया गया। बता दें कि जाधव को मनसे (विद्यार्थी सेना) ठाणे जिला अध्यक्ष संतोष सालवी व भिवंडी तालुका अध्यक्ष परेश चौधरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। इसके साथ ही आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना भिवंडी तालुका में और मजबूत हो गयी तथा आज अक्षय जाधव की नियुक्ति से नागरिकों के समस्याओं को शासन तक पहुंचाने व उन समस्याओं को निपटारा करने में सहयोग करेंगे। वही पर उनके अध्यक्ष चुने जाने पर भिवंडी ग्रामीण परिसर के मनसे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है। उस अवसर पर  मनसे भिवंडी ग्रामीण विभाग अध्यक्ष गिरीश देव ने जाधव को शुभेच्छा दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट