भिवंडी में सात लाख रुपये के मुद्दे माल सहित दो चोर गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2020
- 428 views
भिवंडी।। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि जल्द चोरों पर अंकुश लगाया जायें। जिसे देखते हुए सभी पुलिस स्टेशनों ने चोरों के खिलाफ धरपकड़ मुहिम छोड़ रखी हुई है। नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत 22 अगस्त को गोदाम का शटर तोड़कर 14 लाख 27 हजार 200 रुपए कीमत के ब्रास व काॅपर शीट चोरी होने की घटना श्रीराम काॅपलेक्स रहनाल में घटित हुई थी. इस चोरी के घटना की शिकायत व्यवसायी संदीप प्रकाश शाह ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। जिसकी जांच नारपोली पुलिस कर रही थी.गुप्त व तांत्रिक सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस ने शैतानसिंग जसवंतसिंग सोलंकी (33) नागपाडा, मुंबई व फारूक हसन शेख (42) कलवा को गिरफ्तार कर पूछताछ की. दोनों ने गोदाम से चोरी करने की बात कबूल कर लिया.इसके साथ ही नारपोली पुलिस ने इसके पास से 1436 किलो वजन के ब्रास लगभग 7 लाख 18 हजार 200 रुपये मूल्य के बरामद किया है। इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोंजी शिंदे ने दिया है। तथा इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक पुष्प राज सुर्वे कर रहे है।
रिपोर्टर