ग्रामीण क्षेत्रों मे मना जीवित्पुत्रिका पर्व

पिंडरा ।। अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ने वाले जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर गुरुवार को महिलाओं में जबरदस्त उत्साह रहा। कोरोना महामारी का प्रभाव गांवो में नही दिखा। तालाबों पर पहुँचे ब्रती महिलाओं ने पूजा पाठ कर  सुख-समृद्धि की कामना की। जगह पुलिस माइक से घोषणा कर तालाबो पर एकत्र न होने की अपील करती  रही। लेकिन इसका असर नही दिखा।  दोपहर बाद अपने-अपने घरों के समीप मंदिरों और तालाबो के पास  व्रती महिलाओं ने सूप में विभिन्न तरह के फल सजाकर एक साथ मिल कर जीमूतवाहन की कथा सुनी और विधि-विधान से पूजन किया। इसके बाद महिलाओं ने पूजा के प्रसाद के रूप में धागे में बना हुए जिउतिया अपने बच्चों के गले में पहना कर उन्हें अरोग्य व दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, कुवार, मंगारी, कठिराव व थानारामपुर समेत अनेक बाज़ारो व गांवो में इस पर्व को लेकर चहल पहल दिखी। वही बाजार में भी सुबह पूजा के सामान व फल खरीदने वालों की भीड़ रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट