पूर्व सीएम पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

पिंडरा ।। भाजपा पिंडरा विस् क्षेत्र के नेता  दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसएसपी को दिए पत्र में आरोप लगाया कि  वैश्वीक महामारी कोरोना के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस प्रकार से जनता व अपने पार्टी के कार्यकर्ताओें को भ्रमित कर उन्हें अपने स्वार्थ के लिए, सड़कों पर उतारकर  सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया है, और कार्यकर्ताओं से  आये दिन जुलूस निकलवा रही है वह कोरोना काल में  घातक साबित हो रहा है। भाजपा नेता ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक वाराणसी को पूर्व सीएम पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने में  दिग्वि​जय सिंह, पवन​ सिंह, युपी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष सचिन सिंह, अश्वनी सिंह व पायल सिंह रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट