भिवंडी में आंधी के साथ तेज बारिश, बिजली गुल

भिवंडी।। भिवंडी शहर में दोपहर बाद लगभग 04 बजे गड़गड़ाहट के बिजली चमकने तथा तेज बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.  जो जहां थे वही फंस गये। एक घंटे के तेज मूसलाधार बरसात से कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया.वही ग्रामीण भागों में किसानों ने राहत की सांस ली.क्योंकि धान सूखने के कगार पर थे।
       
बता दें कि शहर तथा ग्रामीण परिसर में चार,पांच दिन से बरसात नहीं हो रही थी.वही पर गर्मी भी बढ़ गयी थी. गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को शुक्रवार दोपहर बाद बड़ी राहत मिली। लेकिन यह राहत कई लोगों के लिए आफत भी बन गई। तेज हवा आंधी के साथ एक घंटे की झमाझम बारिश ने पूरे शहर में जन जीवन प्रभावित कर दिया। कल्याण नाका, कमला हॉटेल,मंगलभवन ,तीनबत्ती आदि क्षेत्रों में पानी भर गया.इसके साथ ही काई गाँवों में देर रात तक बिजली गुल रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट