यादव समाज ट्रस्ट की तरफ से 26 को होगा कजरी मुकाबला

महाराष्ट्र प्रदेश मे  यादव समाज ट्रस्ट की तरफ से महाराष्ट्र के जुईनगर मे कजरी महोत्सव एवं पुरवईया का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसबी यादव ने जानकारी देते हुए  कहा है की समाज के छोटे,बड़े ,बुजुर्गो,युवाओ,माताओ,बहनो से  आने के लिए  अपील किये है ईस आयोजन मे उतर-प्रदेश के पूर्वान्चल के शानदार ,लोकप्रिय भोजपुरी गायक कलाकार राजेश परदेशी व सन्तोष यादव मधुर आदि कलाकार उपास्थित्त रहेंगे कार्यक्रम के आयोजक एसबी यादव,दिनेश यादव,बीके यादव,डा राम अवध ,सुरेश यादव,बिएन यादव,श्यामलाल यादव ,जितेन्द्र आदि लोग उपास्थित्त रहेगे



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट