भिवंडी के जीलानी बिल्डिंग हादसे में 20 बच्चों की मौत, कुल 38 लोगों ने गवाई अपनी जान

भिवंडी।‌। भिवंडी शहर में 20 सितम्बर रविवार की काली रात शहर को झकझोर कर रख दिया है।21 सितम्बर सोमवार के तड़के लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर पटेल नगर स्थित जीलानी बिल्डिंग ताश के पत्ते के समान भरभराकर गिर पड़ी.इस तीन मंजिला इमारत में कुल 24 फ्लैट थे। जिसमें 02 फ्लैट खाली था.बाकी 22 फ्लैटों में लगभग 100 से ज्यादा लोग रहते थे.इमारत में रहने वाले गहरी निद्रा में सो रहे थे। इसी दरम्यान इमारत ताश के पर्ते की तरह भरभराकर गिर पड़ी। जिसमें दबकर 38 लोगों की जान चली गयी. इसके साथ पहिले, दूसरे व तीसरे मंजिल पर रहने वाले लगभग 25 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। वही पर इमारत गिरने के बाद भी कुछ लोग सकुशल बाहर निकलने में सफल रहे। इस हादसे में 01 साल से लेकर 15 वर्ष के कुल 20 बच्चों ने अपनी जान गवाई। कईयों का परिवार पूरी तरह से मौत के काल में समा गया.इसके साथ - साथ किसी के परिवार के एक , किसी के दो तथा किसी के तीन - तीन बच्चे की मृत्यु इस बिल्डिंग हादसे में हुई है। जिसके कारण पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है।
       
फातिमा बब्बू सिराज शेख (02),फुजेफा जुबेर कुरेशी (05), आकसा मोहम्मद आबिद अंसारी (14), मोहम्मद दानिश आदिल अंसारी (11), फायजा जुबेर कुरेशी (05), आयशा कुरेशी (07),फातमा जुबेर कुरेशी (08 ), अफसाना अंसारी (15 ),असद शाहिद खान ( ढाई साल), निदा आरिफ शेख (08),शबनम मोहम्मद अली शेख (12 ), हसनैन आरिफ शेख (03), आरीफा मुर्तुजा खान (03 ),जैद जाबीर अली शेख (05),जुनैद जबीर अली शेख ( ढेड़ वर्ष), मरियम शब्बीर कुरेशी (12),पलकबानो मो. मुर्तुजा खान ( 05 ),फराह मो.मुर्तुजा खान (06),शबाना जाबीर अली शेख (03 ) व रिया खान (03) इस हादसे में अपनी जान गवा दिया.इस जर्जर इमारत में अनेक पावरलूम मजदूर सहित छोटे छोटे दुकानें में काम करने वाले लोग अपने परिवार के साथ रहते थे.फ्लैट का किराया कम होने के कारण अपने बच्चों के भविष्य उज्ज्वल बनाने की आस में इस बिल्डिंग हादसे के शिकार हो गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट