कल्याण में हुआ महिलाओ का कजरी कार्यक्रम
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Aug 25, 2018
- 852 views
कल्याण । कल्याण में महिलाओं द्वारा कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया था कार्यक्रम की आयोजिका सीमा तिवारी, नूतन पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं का उनको भरपूर सहयोग मिला जिसमे सैकड़ो की तादात में महिलाएं आयी और उन्होंने बेलवारिया गायक शिवपूजन मिश्रा व सीमा द्वारा गाये कजरी गीतों का जमकर लुफ्त उठाया उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां समाज के प्रतिष्ठित लोगो का उन्हें सहयोग मिला वही युवा समाजसेवक विनोद तिवारी ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई ।
रिपोर्टर