
गोदरेज में नोकरी के नाम पर११लाख की ठगी
- Hindi Samaachar
- Aug 25, 2018
- 578 views
ठाणे।गोदरेज कंपनी में परमानेंट नोकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से ११लाख ३८ हजार रुपये का चूना लगाने के आरोप में वागले इस्टेट पुलिस ने जयेंद्र महेंद्र पंचाल के बिरुद्ध ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष २०१७ में घोडबंदर रोड़ स्थित सी /७०२ पार्क वुड निवासी जिगर रमन ठक्कर की मुलाकात पंचाल से हुई थी।वागले इस्टेट के शिवाजी नगर स्थित राजेश भवन निवासी पंचाल ने अपनी पहुँच का हवाला देकर गोदरेज कंपनी में परमानेंट नोकरी दिलाने का वादा किया था। ठक्कर ने इस बात की जानकारी अपने दोअन्य बेरोजगार दोस्तों को दी। वागले इस्टेट स्थित राधाकृष्ण होटल में पंचाल ने उन तीनो से परमानेंट नोकरी के लिए पैसे की मांग की।तीनों बेरोजगारों ने तबसे अबतक ११लाख३८ हजार रुपया नोकरी लगाने के नाम पर पांचाल को दे दिया।नोकरी लगवा पाने में असमर्थ रहे पंचाल से जब उन लोगो ने पैसा वापस करने की बात कही तो वह आगे पीछे करने लगा।ठगी का एहसास होने पर ठक्कर ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने पंचाल के बिरुद्ध ठगी का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर