ड्रग ईस्पेक्टर अमित कुमार बंसल के छापा से हडकम्प

भदोही । जनपद के  जिला अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह के सामने के सभी मेडिकल स्टोरों की जांच ड्रग ईस्पेक्टर अमित कुमार बंसल द्वारा की गयी  जिसमे बहुत सारे मेडिकल स्टोरों पर नियमो की धज्जियां उड़ती दिखी, जिससे औषधि निरक्षक अमित बंसल ने नियम कानून एवम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए दिशा निर्देश दिए है।मुख्यत पूजा मेडिकल,मशन मेडिकल,सुदर्शन, एंग्लो आयुर्वेदक, चौरशिया मेडिकल,श्री राम मेडिकल,लक्ष्मी  मेडिकल,कृष्णा मेडिकल,,परमहंस मेडिकल,इत्यदि मेडिकल की चाज हुयी।कुछ मेडिकल स्टोर अपने दुकान बंद कर  करके फरार हो गए।औषधि निरक्षक बंशल ने बताया कि अब जिले में अवैध ढंग से मेडिकल स्टोर चलाने वालों की खैर नही।यदि कोई भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के मिलता है उसको तुरंत सीज करके उक्त संचालक को जेल भेजा जाएगा।दवा कारोबारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि लाइसेंसी दुकानदार अपने दुकान को एकदम नियम पूर्वक संचालित कर तथा फार्मासिस्ट के देख रेख में ही दवा बिक्री करे अन्यथा उक्त दुकान पे कड़ी कार्यवाही होगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट