चोरी के 11 साल पुराने मामले के स्थाई वारंटी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

तलेन ।। राजगढ़ जिले में स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान  द्वारा चोरी के 11 साल पुराने मामले के स्थाई वारंटी को पकड़ने की कार्यवाही की गई है। 

थाना तलेन पर माननीय न्यायालय नसिंहगढ़ के प्रकरण क्रमांक 716/2009 धारा 457,380 भादवि में लक्ष्मण सिंह राजपूत पिता रूप सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष निबासी ग्राम रोसला थाना बोड़ा का स्थाई वारंट जारी होकर थाना तलेन में तामीली हेतु प्राप्त हुए था वारंटी की तलाश हेतु पूर्व में भी पुलिस द्वारा काफी  प्रयास किये गए थे लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर होने से वारन्ट की तामील सम्बभ नही हो सकी ।
           
वारंटी के संबंध के विस्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की स्थाई  वारंटी राजस्थान के कोटा शहर में निवास कर रहा है थाना तलेन की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करके स्थाई वारंटी लक्ष्मण राजपूत को प्रेमनगर कालोनी कोटा राजस्थान से स्थाई वारंटी निबास स्थान की पतारसी कर दविश देकर दिनाँक 02/10/2020 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
           
स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान  ,प्रधान आरक्षक 605 भेरूसिंह यादव,आर.458 दीपक यादव, सैनिक 60 लाल सिंह यादव एवं सायबर सेल रवि कुशवाह का  सराहनीय योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट