कारगिल में शहीद जवान के बलिदान को किया याद

तलेन ।। वर्ष 1999 के  कारगिल युद्ध मे 5 अक्टूबर 1999 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए  शहीद बद्रीलाल  लववंशी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को ग्राम इकलेरा के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण मोहबे वह पूर्व सैनिक मान सिंह  यादव तलेन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  तत्पश्चात शहीद के बड़े भाई लालजी राम लववंशी, पूर्व सैनिक मान सिंह यादव ,इकलेरा पुलिस चौकी प्रभारी महोदय ,रामकृष्ण मोहबे,लखन लाल जी लववंशी के द्वारा पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधा लववंशी समाज के जिलाध्यक्ष  गिरधारी लाल जी लववंशी  ने की ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरि सिंह जी केशवाल के द्वारा शहीद बद्रीलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी का मार्गदर्शन किया गया  तथा शाहिद स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए सभी से सहयोग करने  पर जोर दिया गया कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद जी पालीवाल ,रामेश्वर जी विजयवर्गीय ,योगेश जी पाटीदार ,भारत सिंह जी ,ने अपने अपने विचार व्यक्त  किए।   कार्यक्रम में बाबूलाल जी कश्यप ,श्याम जी जाट ,नंदकिशोर जी शर्मा ,जगदीश जी लववंशी, राजेंद्र जी विजयवर्गीय ,महेंद्र सिंह जी ,नमन जी पाटीदार अशोक जी पाटीदार रामबाबू गोठी, दिनेशजी राज किशोर जी, उमराव सिंह जी ,कन्हैया लाल जी लक्ष्मीनारायण जी ,दयाराम जी ,भैरू सिंह जी बृजेश जी सोनगरा, संजय बना, शरद शर्मा ,मांगीलाल जी, इंदर सिंह जी रमेश चंद जी जयनगर, आदि लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन विक्रम लववंशी व आभार प्रदर्शन मुकेश लववंशी ने किया साथ ही कार्यक्रम में पूर्व सैनिक मान सिंह जी यादव का सम्मान इकलेरा सरपंच प्रतिनिधि रामकृष्ण महोबे के द्वारा माला एवं साफा बांधकर किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट