चोरी करने के लिए दीवार में कर रहे थे छेद किसान को देखकर कर भाग गए चोर

मंडावर, राजगढ़ ।। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडावर के भैसाना मार्ग पर ग्राम मंडावर निवासी किसान सुनील पिता बद्रीप्रसाद / लक्ष्मीनारायण चन्द्रवंशी के खेत पर बने मकान में आज दिनांक 5 अक्टूबर सोमवार रात्रि 9 बजे अज्ञात चोर चोरी करने की जुगाड़ लगा रहे थे,ओर उक्त किसान के मकान के दरवाजे के हेंडराप को निकालने के लिये दीवार में छेद कर रहे थे,वही थोड़ी दूर उसी दौरान किसान लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी का आना हुआ,ओर उक्त किसान को देखकर उक्त अज्ञात चोर तुरन्त ही अपने पिकप वाहन को तेज़ रफ़्तार में भगाकर ले गए,वही तुंरत ही किसान लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी ने अपने घर पर फोन लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाया ,ओर डायल 100 को फोन लगाकर आपबीती दर्ज कराई गई लेकिन डायल 100 रात्रि 11 बजे तक मौके पर नही आई और डायल 100 के ऑफिस वाले बोल रहे है कि आप सम्बन्धित थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ इधर किसान सुनील वर्मा(चंद्रवंशी) लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी ,राहुल चंद्रवंशी व राहुल मंडलोई द्वारा पुलिस विभाग द्वारा चलाई गई इमरजेंसी सेवा का विरोध किया है कि अगर समय पर डायल 100 नही आती है तो ये सेवा बन्द कर देना चाइए, जिससे लोग विश्वास में तो नही रहेंगे पहले भी घट चुकी है चोरी की घटना,इस स्थान पर पिछले वर्ष भी ऐसी चोरी की घटना घट चुकी है जिसमे किसान के मकान से कृषि सामग्री सहित भेसे चुरा ले गए थे,ओर अब भी भेसे चुराने की जुगाड़ में चोर आये थे,वही इस समस्या की किसान की डायल 100 पर भी नही सुनी गई और न ही 181 पर अब ऐसी परिस्थिति व्यक्ति किस नम्बर पर संपर्क करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट