भिवंडी में 20 लाख रुपये की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर नारपोली पुलिस ने 02 लोगों के नामजद सहित 02 अन्य के खिलाफ भादंवि के कलम 420, 34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कादिवली मुंबई निवासी लाॅन्डी व्यवसायी महेश खेमजी साकला (52) वर्षीय व्यक्ति अपने दोस्त से 13 लाख रुपये कर्ज लिया था। कर्ज भुगतान करने के लिए कादिवली निवासी लोन एजेंट भरत मोहनलाल गोहिल (52) के माध्यम से अपने रहते हुए घर को मंडलम फायनांस कंपनी में गिरवी रखकर 25 लाख रुपये कर्ज लिया। कर्ज की रकम लोन एजेंट ने 20 लाख रुपये बड़े नोटों में दिलाया था तथा ठगी करने के उद्देश्य से महेश खेमजी साकला को 20 लाख रुपये बड़े नोटों के बदले 28 लाख रुपये छोटे नोट देने का आश्वासन देकर भिवंडी स्थित मिनी पंजाब होटल सामने स्थित गोदाम गेट के अंदर बुलाया। 08 लाख रुपये ज्यादा मिलने के लालच में उसने अपने बेटे विकी के बैगनार कार से 20 लाख रुपये तय स्थान भिवंडी लेकर आया। तय स्थान पर पहले से बैठे 04 से 05 लोगों ने 20 लाख रुपये बैंग में डालकर गाड़ी में डालने के लिए कहा जैसे ही तय गाड़ी में विकी ने 20 लाख रुपये से भरा बैंग डाला वैसे ही वहां पर खड़े 04 - 05 लोगों ने आपस में मारपीट का नाटक करते हुए 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गये। अपने को ठगा जाने का महसूस होने पर महेश साकला ने नारपोली पुलिस स्टेशन में भरत मोहनलाल गोहिल (52) लोन एजेंट, सुशिल गुंजे सहित अन्य दो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। नारपोली पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 420,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल. बी.चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट