बिल्डर से फिरौती वसूलने करने के आरोप में 04 के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।  शहर में अनाधिकृत इमारतों के विरुद्ध उच्च न्यायालय मुंबई में रिट पिटीशन दाखल व मनपा प्रशासन में शिकायत कर फिरौती वसूल कर‌ने के आरोप में 04 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने एक नया मामला दर्ज किया है।
   ‌
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैबीनगर स्थित आनन्द टाकीज के सामने शिकायतकर्ता बांधकाम व्यवसायी शाहिद अहमद गुलाम गौस पीरजादे (48) ने पुराना मकान नं.452 तोड़ कर तल अधिक सात मंजिला का अवैध इमारत बनाया है.जिसके विरुद्ध अरविन्द फेरुराम जैस्वार, जाफर माशुक अली अंसारी, अकबर गफूर खान व जैद अकबर खान ने आपसी संगमत कर मुंबई उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दाखल किया .अरविन्द जैस्वार ने 01 लाख रुपये खंडनी की मांग किया तथा 50 हजार रुपये वसूल किया.और इनके तीन साथियों ने 15 लाख रुपये खड़नी की मांग किया तथा 05 लाख रुपये वसूल किया.
     
इस प्रकरण में शिकायतकर्ता शाहिद अहमद गुलान गौस पीरजादे ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। ‌शांतिनगर पुलिस ने भादंवि कलम 386,387,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है। अरविन्द फेरुराम जैस्वार, अकबर गफूर खान व जैद अकबर खान को एक पूर्व में दाखल खंडनी के प्रकरण में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं वही पर जाफर माशुकअली अन्सारी को पुलिस तलाश कर रही है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वास जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट