अभियान चलाकर कनेक्शन की जांच कर कार्यवाही करे

  पिंडरा ।।  पूर्वांचल विद्युत निगम के एमडी सरोज कुमार ने कहाकि एक महीने में सभी उपभोक्ताओं के मीटर अपडेट होंगे और बिजली चोरी करने  लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।       उक्त बातें शनिवार पिंडरा में आयोजित मेगा कैम्प के निरीक्षण के दौरान स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहाकि विद्युत निगम उपभोक्ता के हित के लिए सदैव तत्पर है बस उपभोक्ताओं को भी अपडेट होना होगा। समय से बिल का भुगतान करने के साथ सही लोड का कनेक्शन ले। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं के मीटर ठीक करने, लाइन लॉस को कम करने तथा बिजली चोरी व वसूली को अभियान चला कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे उपभोक्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्या भी सुनी। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये और कहाकि उपभोक्ता परेशान न हो। उपभोक्ताओं द्वारा मीटर खराबी की जानकारी देने पर उन्होंने तुरंत स्टोर रूम पर बात कर पिंडरा सर्किल को अतिरिक्त मीटर देने का निर्देश दिया। एमडी के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता डी के त्यागी, अधिशाषी अभियंता आर बी शर्मा,एसडीओ राहुल सिंह व जेई अमित शेखर सिंह समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।                         वही मेगा कैम्प के प्रथम दिन उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। कोई बकाया जमा करने की लाइन में  दिखा तो कोई  बिल त्रुटि को दूर कराने के लिए भागदौड़ करने में व्यस्त दिखा। वही भीड़ व कम काउंटर को देखते हुए कई उपभोक्ता बैरंग वापस लौट गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट