जुआरियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो प्रकरणों में 13 गिरफ्तार

लीमा चौहान ,राजगढ़ ।। जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया व एसडीओपी  सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकार मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा जुआ जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कस्बा भ्याना में मुखबिर सूचना पर से जुआरियों के विरुद्ध दो अलग अलग टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग जगहो से कुल 13 लोगों को जुआ खेलते पाया जाने पर फड व आरोपियों के कब्जे से कुल 7990/- रु व ताश के पत्ते जप्त किये व आरोपीगणो के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्यवाही की।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 09/10/2020 को शाम करीबन 6.30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा भ्याना मे दो अलग अलग जगहो पर कुछ लोग अवैध रुप से जुआ खेल रहे है जिन पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती ने दो टीमो का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिस पर एक टीम द्वारा भ्याना सण्डावता रोड टावर के पास शिव गुप्ता के मकान के पास जुआ खेलते लोगों 1 समद पिता कॉसम खान उम्र 40 साल 2.राधेश्याम पिता भागीरथ भिलाला 3. सत्ताफर खान पिता आशम खा दम्र 42 साल 4. रघुनंदन पिता पृथ्वी मालवीय उम्र 24 साल 5. महेश पिता भवरलाल राठौर उम्र 33 साल 6. प्रेमनारायण पिता नरसिंह लाल उम्र 50 साल सर्व नि.ग्राम भ्याना थाना लीमाचौहान को ताश के पत्तो पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडा जिनके पास से नगदी 3870/ रूपये व 52 ताश के पत्ते विधिवत्त जप्त किये गये व आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर थाने लाया गया। वहीं दूसरी टीम द्वारा टावर के नीचे जुआ खेलते 1.इरसात पिता गनी मंसूरी उम्र 35 साल,2.महेश पिता भवरलाल यादव उम्र 26 साल 3.रामप्रसाद पिता रतनलाल अहिरवार उम्र 36 साल,4. मांगीलाल पिता कवरलाल मालवीय उम्र 30 साल 5. मुरादअली पिता इस्माईल शाह उम्र 40 साल 6.सिद्धनाथ पिता अमर सिंह अहिरवार उम्र 28 साल 7.कमल पिता हरीनारायण सेन उम्र 28 साल सर्व नि.ग्राम भ्याना थाना लीमाचौहान को पकडा जिनके कब्जे से नगदी 4120/ रूपये व 52 ताश के पत्ते विधीवत्त जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर थाने लाया गया व दोनो टीमों द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत अपराध क्र. 205/2020 व 206/20 कायम किये गये जिनमे जल्द चालानी कार्यवाही कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। 
           
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व उनकी टीमो के पीएसआई अमित त्यागी, प्रआर.134 आनंदीलाल, आर. 291 धर्मेन्द्र, आर. 220 दीपक मीणा व सैनिक 159 भारत वर्मा एवं पार्टी नं.(2) प्रआर.761 रामदास सोलंकी,आर.714 उदयभान, आर.521 मानवेन्द्र,सैनिक 65 कैलाश चालक आर.534 अभयराज रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट