
शांतीनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव पर नागरिकों के लिए दिशानिर्देश जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 14, 2020
- 628 views
भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर को समाप्त करने तथा दुष्प्रभाव रोकने के लिए शासन व प्रशासन ने अनेक उपाय योजना शुरू किया है किन्तु धीरे - धीरे इसका दुष्प्रभाव पुनः बढ़ने लगा है। संकटकाल के दरम्यान त्योहारों पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने व नागरिकों में जागरुकता फैलाने के लिए भिवंडी पुलिस कमर कसी हुई है।
आगामी कुछ दिनों में नवरात्रि व दशहरा उत्सव आने वाला है। जिसके लिए शासन व प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किया है। इसी दिशानिर्देश को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में सभी पुलिस थानों के सीमा अंर्तगत दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करने वाले मंडल अध्यक्ष के साथ संबंधित थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक करना शुरू किया है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने अपने सीमा अंर्तगत शांतता कमेटी के सदस्य, देवी की प्रतिमाएँ स्थापित करने वाले मंडल अध्यक्षो के साथ एक बैठक की
.
जिसमें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है। सार्वजनिक दुर्गा मंडल स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए, अनुमति लेकर ही दुर्गा प्रतिमाएँ स्थापित करें.गरबा कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध है.सार्वजनिक पंडालों में 04 फुट तथा घर में 02 फुट की देवी की प्रतिमा स्थापित करें तथा विसर्जन के समय घर पर ही आरती करें.इसके साथ ही पंडालो में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन ना करते हुए रक्तदान, मास्क,सेनेटाईजर आदि के वितरण जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर इस महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए लोग सहयोग करें.देवी आरती के दरम्यान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ - साथ मास्क लगाना अनिवार्य है.ध्वनि प्रदूषण नियम का पालन करें, प्रशासन द्वारा जारी नियम प्रमाणे ही दुर्गा पंडाल की स्थापित करें.पंडालो में जन्तुनाशक दवाइयां का छिड़काव तथा थर्मल स्कनिंग की व्यवस्था करें.देवी आगमन व विसर्जन के समय जुलूस निकालने के लिए मनाही है.नवरात्रि व दशहरा के अवसर पर स्वच्छता बाबत नागरिकों में जनजागृति करें.इसके साथ ही किसी के साथ जबरन चंदा वसूली नहीं किया जायें.पंडाल में एक समय में सिर्फ 05 भक्त / कार्यकर्ता ही उपस्थित रहे.पंडाल में पानी तथा खाने की व्यवस्था पर पाबंदी है.विसर्जन के समय घर पर ही आरती करें.छोटे बच्चे व बुजुर्गो को विसर्जन घाट पर ले जाना मनाही है। देवी के दर्शन की सुविधा भक्तों के लिए आँन लाईन, केवल नेटवर्क, बेबसाईट व फेसबुक इत्यादि माध्यम से किया जायें.आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें.इस प्रकार की सूचना तथा जानकारी शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने उपस्थित दुर्गा पंडालो के अध्यक्ष तथा बतुकम्मा आयोजकों को दिया है। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सांडभोर, पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक, शांतता समिति सदस्य, नवरात्रि उस्सव मंडल के पदाधिकारी कुल 30 से 35 सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर