एक हफ्ते के अन्दर खुलासा न होने पर करेगे चक्कजाम - राम बहादुर बिन्द

भदोही । सुरियावां क्षेत्र के खरगपुर बाजार में पिछले 3 दिन पहले खरगपुर बाजार के व्यवसाय अवधेश कुमार वर्मा को  बदमाशो ने  द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया जिनका उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर मे चल रहा है  जिससे खरगपुर बाजार में दुकानदारों और नौजवानों में आक्रोश व्याप्त है आज तक 3 दिन हो गए लेकिन हत्यारा  का खुलासा न होने पर खरगपुर बाजार के नागरिकों के द्वारा विरोध किया गया अगर 1 हफ्ते के अंदर हत्यारा का खुलासा नहीं हुआ तो खरगपुर, महजूदा बाजार समेत  क्षेत्रीय ग्रामीण मिलकर के खरगपुर बाजार में चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रामबहादुर बिंद ने कहा खरगपुर बाजार में कई वर्षों से लगातार चोरियां हो रही है सुरियावा पाली मार्ग ऐसा मार्ग  बन गया है  पुलिस का कोई डर भय नही रह गया कई  लोगों का मोबाइल भी छीन लिया गया, 3 दिन पहले अवधेश वर्मा की घायल कर  दिया गया  यह बहुत निंदनीय है खरगपुर के निवासी रामचंद्र कनौजिया ने कहा बहुत दुख की बात है जिस तरीके से अवधेश वर्मा के गोली मार कर के घायल  कर दिया गया इससे खरगपुर महजूदा बाजार समय क्षेत्रों में  दहशत का माहौल व्याप्त है जिलाधिकारी महोदय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं तत्काल  हत्यारा का गिरफ्तारी की जाए नहीं तो हम लोग आन्दोलन  के लिए बाध्य होंगे  इस अवसर पर रामबहादुर बिंद ,रामचंद्र कनौजिया, पंधारी यादव ,सुभाष यादव, सर्वेश यादव संतोष यादव ,विधायक बिंद अर्जुन यादव ,पहपत सरोज,प्रदूम,रमेश, आदि नागरिक उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट