खैर की लकड़ी काटकर भाग रहे टेंप्पो नाला में फंसा।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के मालबिडी गांव में किसान के खेत से रात के दरम्यान खैर के पेड़ काट कर भाग रहे एक टेंप्पो नाली में फंस गया.जिसकी जानकारी होने पर किसान ने इसकी सुचना गणेशपुरी पुलिस को दी.बतादें कि मालबिडी गांव के किसान भगवान ठाकरे अपने खेत में खैर के पेड लगाया था.जिसमें 10 बड़े पेड़ अज्ञात लकड़ी चोर रात में कटर से काटकर टेंप्पो में भरकर भाग रहा था.किन्तु खेत में नाला होने के कारण फंस गया.जिसकी जानकारी सुबह मिलने पर किसान ने इसकी सुचना गणेशपुरी पुलिस को दिया. खैर की लकड़ी तस्करी की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर गणेशपुरी पुलिस व वनपाल पहुँचकर पंचनामा किया तथा नाली में फंसा बोलोरो टेम्पों क्रमांक MH -04, JF 0672 जब्त कर अज्ञात‌ चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट