
नवरात्रि उत्सव पर कोनगांव पुलिस व मंडल अध्यक्षो की बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2020
- 409 views
भिवंडी।। आगामी कुछ दिनों में नवरात्रि व दशहरा उत्सव शुरू होने वाला है.वैश्विक महामारी कोरोना काल के दरम्यान आऐ त्योहारों पर नागरिकों को जागरुक करने, शासन व प्रशासन द्वारा दिये गये दिशानिर्देश नागरिकों तक पहुँचाने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के दिशानिर्देशानुसार विभिन्न पुलिस अधिकारियों ने दुर्गा मंडल अध्यक्षो के साथ बैठक कर रहे है.इसी क्रम में 12 अक्टूबर शाम साढ़े पांच बजे के दरम्यान कोन गांव पुलिस स्टेशन प्रांगण में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने पुलिस पाटिल, शांतता कमेटी के सदस्य तथा दुर्गा मंडल व सदस्यों के साथ बैठक की.जिसमें 50 से 60 दुर्गा मंडल अध्यक्ष व सदस्य, पुलिस पाटिल, शांतता कमेटी सदस्य व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने मार्गदर्शन करते कहा कि अभी कोरोना संकटकाल ख़त्म नहीं हुआ है.आज भी निरंतर संक्रमित मरीज़ मिल रहे है.इसी दरम्यान आये विभिन्न त्योहार व उत्सव सादे तरीके से मनाकर नागरिकों ने प्रशासन की मदत किया है.आगामी दिनों में नवरात्रि व दशहरा उत्सव शुरू होने वाला है.इस त्योहार को भी सादे तरीके से मनाकर प्रशासन की मदद करें.सार्वजनिक दुर्गा मंडल स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर पंडाल स्थापित करें.गरबा कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है.सार्वजनिक मंडल 04 फुट व घरगुती 02 फुट की प्रतिमा स्थापित करें.संभव हो सके तो प्रतीकात्मक मूर्ति की स्थापना करें तथा घर पर ही विसर्जन करें.पंडालो में सार्वजनिक कार्यक्रम ना करते हुए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम जैसे रक्तदान, मास्क व सेनेटाईजर वितरण आदि कार्यक्रम किया जायें.आरती करते समय मुंह पर मास्क तथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें.इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण नियम का पालन करें.पंडाल में थर्मल स्कैनिंग व जंतुनाशक दवाइयां का छिड़काव करें.देवी आगमन व विसर्जन के समय जुलूस निकालने पर पांबदी है.अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
रिपोर्टर