
इंडियन मेडिकल एसोशिएशन भिवंडी अध्यक्षा ने आईजीएम को दिया मोबिलाइज्ड 02 हाइफ़लों मशीन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2020
- 436 views
भिवंडी।। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी की अध्यक्षता डॉ.उज्वला बरदापुरकर द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में उपयोग किए जाने वाला मोबिलाइज्ड 02 हाइफ़लों मशीन स्वं इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. नितीन मोकाशी को भेंट स्वरूप दिया गया है.उक्त अवसर पर मनपा के डॉ.जयवंत धुले एवं आईजीएम उपजिला अस्पताल के डॉ.अमोल शेटे उपस्थित थे. इस संदर्भ में डॉ. बरदापुरकर ने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार में आक्सीजन के लिए यह काफी मददगार साबित होता है ।
गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. बरदापुरक के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए इससे पहले भी 600 मोबिलाइज पीपीई,100 रीब्रीडिंग मास्क एवं 100 फेस हुड तीन ऑक्सीजन फ्लो मीटर,दो इंट्यूवेशन चेंबर,100 सेफ्टी किट एवं पुलिस के लिए 200 मास्क दिया गया है।
रिपोर्टर