ठाणे शहर पुलिस परिमंडल - 02 भिवंडी के 223 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. मनपा प्रशासन तथा शासन द्वारा इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू कर रखी हुई है। वही पर भिवंडी पुलिस प्रतिदिन पैदल मार्च कर रही है। जिसके कारण भिवंडी पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित हुए है.18 अक्टूबर रविवार तक भिवंडी शहर पुलिस व SRPF के कुल 223 जवान कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है. जिसमें भोईवाडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत 02 पुलिस जवान शहीद भी हो चुके है.वही पर 217 पुलिस जवान उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है। जिसमें 161 पुलिस जवान पुन: अपने कर्तव्य पर हाजिर हुए हैं तथा आज भी 49 पुलिस जवान होम कोरंटाईन है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 04 अधिकारी व 20 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 04 अधिकारी 18 पुलिस जवान उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं. 02 पुलिस जवान शहीद हो गये है। इसी तरह शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत 08 पुलिस अधिकारी व 26 पुलिसकर्मी कुल 34 जवान कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसमें सभी उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है. निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत 07 अधिकारी व 25 पुलिसकर्मी कुल 32 जवान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित थे। जिसमें सभी 32 जवान ठीक हो चुके है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत 07 अधिकारी व 25 पुलिसकर्मी कुल 32 जवान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित थे। जिसमें सभी 32 जवान ठीक हो चुके है। कोन गाँव पुलिस स्टेशन अंर्तगत 04 अधिकारी व 14 पुलिसकर्मी कुल 18 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं.जिसमें अभी 02 पुलिस जवानों का उपचार चल रहा है बाकी 16 पुलिसकर्मी ठीक हो गये है। नियंत्रण कक्ष के 08 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसमें सभी ठीक हो चुके है।SRPF कंपनी गट - 09 अमरावती के 01 पुलिस अधिकारी व 36 जवान कुल 37 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थें जिसमें सभी 37 जवान ठीक हो चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट