स्वं बाला साहेब ठाकरे उड्डान पुल पर भीषण दुर्घटना

कार व ओमानी कार आमने सामने टकराई 02 लोगों की हालात नाजुक

भिवंडी।। भिवंडी के कल्याण रोड़ पर बना स्वं बाला साहेब ठाकरे उड्डान पुल पर नारपोली कार तथा ओमनी कार की आमने सामने से टक्कर होने के कारण दोनों कार चकनाचूर हो गयी है वही पर इस दुर्घटना में 02 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
       
बतादें कि कल्याण रोड़ पर बना स्वं बाला साहेब उड्डान पुल हमेशा से ही विवादों में रहा है.वही पर इस उड्डान पुल की चौड़ाई पहले से ही कम है। जिसे लेकर शहर वासियो में पहले से आक्रोश था. उड्डान पुल की चौड़ाई कम होने के कारण आऐ दिन दुर्घटनाऐ होती रहती है.जबकि यह उड्डान पुल पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है.जब इस पुल पर गाड़ियों की आवागमन बढ़ेगा तब और भी दुर्घटनाऐ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
     
इस उड्डान पुल पर कल्याण की तरफ जा रही ओला कार व कल्याण के तरफ से भिवंडी की ओर आ रही एक ओमनी कार की टक्कर आमने सामने हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों कार चालक सहित एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं तथा ओमनी कार से गैस लीक होने के वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी जिसके कारण दुर्घटना स्थल पर ट्रैफिक पुलिस सहित दमकल कर्मचारी भी पहुंचे और सतर्कता दिखाते हुए किसी तरह गैस लीक बंद किया जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. फिलहाल इस मामले का जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट