नवरात्रि में नगर में कई जगह सजे माता रानी के दरबार


राजगढ़ ।। नवरात्र में देवी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है  राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में के   मां कई जगह पंडाल लगाकर सजाए माता का दरबार जिसमें नगर के प्रमुख चौराहे बालाजी संघ बाराद्वारी तालाब की पाल थावरिया मोहल्ला बस स्टैंड बल बट पुरा चौराहा आदि स्थानों पर  माता रानी  माता आकर्षक झांकियां बनाई गई  

श्रद्धालु  माता रानी के अनेक रूपों के दर्शन कर का भक्ति विभोर हो रहे हे तालाब की पाल पर महिला मित्र मंडल द्वारा माता रानी की झांकी हर  वर्ष बनाई जाती है सभी झांकियों में समिति के सदस्यों के द्वारा अनलॉक डाउन के नियमों का पालन भी किया जा रहा है कई झांकियों में प्रसाद वितरण के समय सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन किया जा रहा है काफी बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु झांकियों का आनंद ले रहा है 

नगर के पहाड़ी क्षेत्रों पर माता रानी के प्राचीन मंदिर है जिनमें लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है जिसमें नगर के प्रमुख मंदिर का काक मंदिर हिंगलाज माता मंदिर करणी माता मंदिर काली माता मंदिर आदि प्रमुख है 

जब हमने समिति के सदस्य हैं चर्चा की  तो उन्होंने बताया कि गत कई वर्षों से  माता रानी के  झांकियों का  संचालन कर रहे हैं  नवरात्रि के समापन के पश्चात  भंडारे का आयोजन भी किया जाता है  जिसमें सभी श्रद्धालु  अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार  सहयोग प्रदान करते हैं

प्रशासन के द्वारा नगर में सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए नगर की झांकियों में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी नगर में सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण करते हुए नजर आए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट