2 चंदन चोर गिरफ्तार, चोरों से कीमती चंदन की लकड़ी बरामद

लीमा चौहान ,राजगढ़ ।। थाना लीमाचौहान पुलिस द्वारा अवैध चंदन चोरी के विरुद्ध कडी कार्यवाही की है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडौतिया व एसडीओपी सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकार मुकाती एवं उनकी टीम द्वारा अवैध चंदन चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 23/10/20 को मोहना रोड नदी के पास खजुरिया घाटा से मुखबिर सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को कुल 9 किलो 800 ग्राम चंदन की लकड़ी के टुकड़े एक मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो के साथ गिरफ्तार किया, आरोपी के कब्जे से मिले चंदन की लकड़ी की कीमत करीबन 19700/- रु है। 
             
उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध 224/20 धारा 379 भादवि 26/52 भारतीय वन अधिनियम का कायम किया गया।             

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 23/10/20 को करीबन 08:30 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोहना रोड नदी के पास खजुरिया घटा में 2 लोग चंदन चोरी कर ले जा रहे हैं  है मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे देखा कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बैठकर नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे तभी दोनों आरोपियों को रुकने को कहा गया दूरी होने के कारण एक आदमी मोटरसाइकिल पर बंधे थैले को लेकर भाग निकला और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसने अपना नाम शरीफ पिता सुल्तान खान निवासी मुल्तानी का  होना बताया उसके बाद आरोपी से अपने साथी जो मोटरसाइकिल से थैला लेकर लेकर फरार हुआ था आरोपी से पूछताछ करने पर उसने दूसरे आरोपी का नाम सद्दाम पिता इस्माइल खां निवासी पिपलोन खुर्द थाना आगर का होना बताया सद्दाम खान की तलाश करके आरोपी को पिपलोन से गिरफ्तार किया गया। 
        
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती ब उनकी टीम के पीएसआई अमित त्यागी, प्रआर.134 आनंदीलाल, आर.978 रवि मीणा आर. 291 धर्मेन्द्र, आर. 75 कमल, आर.771 अनिल , आर, 976 शुभम पटवा व सैनिक 159 भारत वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट