
भिवंडी मनपा के 15 कर्मचारियों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, कोरोना काल में हुई थी मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 13, 2020
- 581 views
भिवंडी।। देश में फैले कोरोना वायरस संकटकाल के दौरान लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गयी है वही पर आज भी कई लाख लोग संक्रमित है.जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.ठाणे जिला के भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका भिवंडी शहर भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा.यहाँ 12 नवंबर तक 6071 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके है.जिनमें 338 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
भिवंडी मनपा प्रशासन नागरिक को इस संकटकाल के दौरान वैश्विक महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू किया है.वही पर भिवंडी मनपा प्रशासन ने महामारी के दरम्यान भारी भरकम कर्मचारियों की टीम तैनात किया था.कोरोना संकटकाल के शुरुआती दौर में सड़कों पर जंतु नाशक दवाई की छिड़काव, मजदूरों को भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाना, आरोग्य केन्द्र में कोरोना परिक्षण केन्द्र स्थापित कर जांच करना, कोविड सेंटर स्थापित करना, संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों को कोराटाईन करना आदि महत्वपूर्ण काम कर रहे थे.इसी दरम्यान मनपा के सैकड़ों कर्मचारी वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में आ गये.जिनमें से 15 कर्मचारियों की मृत्यु हो गयी।
रिपोर्टर