चोर को चोरी करने से पहले घर मालिक ने पकड़ा

भिवंडी।। भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत स्थित एक बंगले में चोरी करने के उद्देश्य से, चोर दीवार कूदकर जैसे ही बंगले में प्रवेश करने की कोशिश किया वैसे ही घर मालिक ने उसे पकड लेने की घटना वलगांव में घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौस्तुब चंद्रकांत भोईर (22) का बंगला वलगांव में है.इस बंगले में 13 नवम्बर को सुबह 5:15 के दरम्यान राहुल हंसराज जयस्वाल (30) नामक चोर बंगले की वाल कंपाउंड की दीवार कूदकर जैसे घर में घुसने की कोशिश किया.वैसे ही घर में स्थित लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही नारपोली पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादंवि के कलम 457,380,511 के तहत मामला दर्ज कर दिया है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एस. महाजन कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट