एक तरफा प्रेम करने वाले प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के कशेली गांव में एक तरफा प्रेम करने तथा लड़की के परिजनों द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने लडकी के घर वालों के साथ मारपीट व घर पर पत्थर से हमला करने की घटना घटित हुई है.जिसकी शिकायत पर नारपोली पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ भादंवि के कलम 452,324,427 व 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कशेली गांव के उर्मीला अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला के घर में राकेश हनुमंत धोत्रे (22) जबरन घुसकर तुम्हारी लड़की से हमें शादी करना है इस प्रकार की बात कहने लगा और घर वालों से गाली गलौज करने लगा.घर में रह रहे गणेश नामक व्यक्ति ‌बीच बचाव करने आऐ तो उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट तथा गाली गलौज राकेश धोत्रे करने लगा तथा घर के बाहर जाकर दूसरे इमारत के छत से ईट व पत्थर द्वारा घर पर हमला कर दिया जिसके कारण खिड़की पर लगे कांच टुट गये तथा कुछ पत्थर घर में रह रहे लोगों को लगा. नारपोली पुलिस ने पीड़ित परिवार के शिकायत पर राकेश धोत्रे के खिलाफ विभिन्न धाराऔ के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के. व्ही.पाटिल कर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट