कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत का औचक निरीक्षण

राजगढ़ ।। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जनपद कार्यालय राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामिया पाए जाने और बार-बार कहने पर भी साफ-सफाई और कार्यालय व्यवस्था में सुधार न आने पर जनपद सी.ई.ओ. श्री महावीर जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने मनरेगा अधिकारी श्री मांगीलाल दांगी द्वारा पंजी रजिस्टार संधारण न करने पर 15 दिवस का वेतन राजसात करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शाखा लिपिक श्री देवेन्द्र मेवाडे द्वारा पंजी रजिस्टर न प्रस्तुत कर पाने पर उन्हे निलम्बित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जनपद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरा असंतोष प्रकट किया। उन्होने कार्यालय में जाकर फाइलों का निरीक्षण किया। उन्होने भवन में गंदगी, टायलेट में साफ-सफाई न होने, कार्यालय की लाईटें न जलने, रंगाई-पुताई न होने, खिड़कियों के कांच की जगह पुट्ठा लगे होने पर नाराजगी जाहिर की। जनपद सी.ई.ओ. ने तीन दिन के अन्दर सभी कार्य कराने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी कार्यालयों की हालत में सुधार नही आ रहा है। उन्होने कार्यालय को साफ, स्वच्छ रखने, फाईले व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट