ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला दुकान चोरी करने के बाद चोर हुए फरार।

रिपोर्टर राहुल कुमार मौर्य

सेवापुरी भाऊपुर बाजार में एक मोबाइल के दुकान का ताला तोड़कर नगद समेत कीमती सामान लेकर फरार हुए चोर।चोर को पुलिस पकड़ने में असफल रही । आपको बता दें कि, इस समय सेवापुरी के इलाकों में चोरों ने अपना जबरदस्त धावा बोले हैं ।अभी कुछ दिन पहले जन्सा चौराहे के समीप एक मोबाइल शॉप में चोरी हुई थी और पुलिस ने उन चोरों को अकेलवा चौराहे से गिरफ्तार किया था वाराणसी सेवापुरी भाऊपुर में जिस तरह से चोरों ने रात में दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया जिससे यह साबित होता है। चोर के अंदर डर नाम का चीज खत्म हो गया है ,जिस तरह से चोरी हो रही है उससे सभी दुकानदारों में डर बनी हुई है, आपको बता दें कि दुकान के मालिक का नाम मनोज गुप्ता बताया गया है वहीं दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने मोबाइल ब्लूटूथ एयर फोन तथा कीमती सामान तथा कुछ नगर पैसे भी ले गए। चोरों ने काउंटर का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए आपको बता दें कि भाऊपुर चौराहे के समीप दुकान था जब रात को रास्ते का आवागमन बंद हो गया तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस इन चोरों को छानबीन कर रही है और जल्द गिरफ्तार हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट