रेजांगला के वीर शहीदों को याद करते हुए दी श्रद्धांजलि

तलेन ।। बुधवार को यादव मोहल्ला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया। उपस्थित लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मे रिटायर फौजी मान सिंह यादव ने कुमाऊं के वीर सैनिकों की शौर्य गाथा को याद करते हुए कहां की  18 नवंबर 1962 के भारत-चीन युद्ध में 13वीं बटालियन कुमाऊं के 120 जवानों ने  असाधारण बहादुर का परिचय दिया, आखिरी आदमी आखिरी राउंड और आखरी सांस तक  लड़ाई लड़ी । भारत के 120 वीर जवानों ने चीन के  1300 के करीब सैनिकों को मार गिराया और  13वीं बटालियन कुमाऊं के 114 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के प्रति खुद को कुर्बान कर दिया। युद्ध के 3 महीने बाद जब सैनिकों के पार्थिव शरीर मिले तब कई शहीद  मृत सैनिकों की उंगलियां  बंदुको की टिगर पर थी। वही कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव द्वारा शहादत पर अपने विचार रखते   कहां की सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग  वर्षों से चली आ रही है, तथा अहिर रेजीमेंट का सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिव यादव आईडिया  द्वारा किया गया शिव यादव आईडिया द्वारा ओजस्वी कविता पाठ कर शहीदों को नमन किया गया कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में मंदिर पुजारी नंद किशोर दुबे, हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, भंवर लाल यादव दादाजी, नारायण सिंह यादव, कमल यादव, लक्ष्मी नारायण यादव ,पवन यादव, भंवर लाल यादव, बृजेश यादव, विजेंद्र यादव, सुनील यादव ,बलवंत यादव, पवन यादव कैलाश यादव ,बाबू लाल यादव भागीरथी यादव ,किशोर यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट