
भिवंडी में शहीद स्मारक के लिए भूमिपूजन व पशुसंवर्धन समारोह का संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2020
- 428 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण भाग के गोरसई सावंदे गांव स्थित पूर्व 1983 में सलाटर हाउस निर्माण किया गया था.परंतु इस सलाटर हाउस के लिए स्थानिक नागरिकों द्वारा जोरदार विरोध व आंदोलन करने के बाद बंद कर दिया गया था.उक्त आंदोलन के दरम्यान 18 नवंबर 1983 को होने वाली गोलीबारी से क्षेत्र के चार युवाओं की मृत्यु हो गई थी.परिणाम स्वरूप उक्त आंदोलन को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए इस सलाटर हाउस को रद्द कर दिया गया था.उक्त घटना को बुधवार को लगभग 37 वर्ष पूर्ण हो चुके है.इसलिए उक्त आंदोलन में मृत्यु होने वाले शहीद युवाओं के स्मरणार्थ गांव के नागरिकों ने एकत्रित होकर गोरसई सावंदे स्थित आंदोलन के दरम्यान मृत्यु होने वाले चार युवाओं की स्मृति में शहीद स्मारक निर्माण करने के लिए तय किया गया.जिसका भूमिपूजन बुधवार को विविध मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ है.उक्त आंदोलन के दरम्यान होने वाली गोलीबार में मृत्यु होने वाले गोरसई के शहीद शुद्धोधन चन्ने, कालवार के शहीद शांताराम म्हात्रे ,शेलार के शहीद चंदर मुकणे ,गौरी पाडा स्थित के शहीद लक्ष्मण हाडके के स्मरणार्थ में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है.इसी प्रकार इस कार्यक्रम के अवसर पर जय बजरंग फोर्टी प्लस क्रिकेट संघ गोरसई व टायगर ग्रुप सावंदे द्वारा संयुक्त रूप से इसी स्थान पर पशुसंवर्धन समारोह का भी आयोजन किया गया था.उक्त कार्यक्रम में सांसद कपिल पाटिल,उद्योजक रवी पाटिल,महादेव घाटाल ,अनंता केणे,पूूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे,राष्ट्रवादी तालुक़ा अध्यक्ष गणेश गुलवी, निलेश गुरव,यशवंत गायकवाड,शिवसेना युवा नेता कल्पेश केणे,अरुण पाटिल,नगरसेवक राम पाटिल, सावंदे सरपंच वनिता भोईर,उप सरपंच चेतन चन्ने आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर