
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिला सूर्यकमार यादव को ❓
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Nov 22, 2020
- 380 views
मुंबई।।घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करें। कुछ खिलाड़ियों को ऐसा मौका जल्दी मिल जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही है। घरेलू स्तर और आइपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। आइपीएल 2020 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गिया, लेकिन सूर्यकमार यादव को टीम में जगह नहीं दी गई। टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने आइपीएल में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और मुंबई इंडियंस के लिए कई अच्छी पारियां खेली।
आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे सूर्यकुमार यादव को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, जिससे कई दिग्गज हैरान हैं। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस पर हैरानी जताई है और सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं।
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'समझ नहीं आ रहा कि टीम इंडिया में चयन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अलग-अलग लोग अलग-अलग नियम हैं। मैं एक बार सभी चयनकर्ताओं से उनके रिकॉर्ड देखने का अनुरोध करता हूं।
रिपोर्टर