चोरी की घटना के 24 घंटे के भीतर चोर गिरफ्तार, चोरों में 2 महिलाएं भी शामिल

ब्यावरा ,राजगढ़ ।। अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में लगातार प्रयासरत जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिसके चलते पुलिस की टीम ने घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की दिशा में सफलता अर्जित की है। 

दिनांक 22/11/2020 को फरियादी देवीराम जाटव द्वारा थाना ब्यावरा देहात में उपस्थित आकर सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बीएसएनएल ऑफिस के सामने राजगढ़ रोड पर स्थित भवानी इंडस्ट्रीज के कंपाउंड में रखे एल्युमिनियम के तार चोरी कर लिए गए हैं सूचना पर तत्काल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 379/2020 धारा 380, 454 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यावरा देहात श्री आदित्य सोनी एवं उनकी टीम ने आरोपियों के सुराग खंगालना शुरू किए वही जल्द ही एक पुरुष एवं दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई एलुमिनियम की 05 क्विंटल तार कीमती 01 लाख 50 हजार एवं एक ऑटो वाहन को विधिवत जप्त किया गया है। 

मामले के जल्द निराकरण में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य सोनी, सहायक उप निरीक्षक अरुण जाट, प्रधान आरक्षक 356 समीर, आर 160 हेमंत, आर 336 चेतन, आर 210 संगीता एवं महिला आर कांता की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट