एटीएम बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

        

राजगढ़ ।। जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देश पर लगातार साइबर संबंधी अपराधों को घटित करने वाले एवं एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है     

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी राजगढ़ से अंतर सिंह जामरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा एटीएम बदलकर ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 23/11/2020 को फरियादी सुरभि पांडे पिता दिनेश चंद्र पांडे, इंजीनियर ने थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20/11/2020 को राजगढ़ बस स्टैंड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गई थी वहां एटीएम का टच काम नहीं कर रहा तभी फरियादी के पीछे खड़े अज्ञात दो लड़के एटीएम से पैसे निकालने में सुरभि पांडे की मदद करने लगे मदद करने के झांसे में आकर जब उन्होंने अपना पिन पैसे निकालने के लिए डाला तो पीछे खड़े हुए लड़कों ने उनका पिन देख लिया और ध्यान भटका कर उनका एटीएम कार्ड बदलकर किसी दूसरे अज्ञात व्यक्ति का एटीएम कार्ड दे दिया जिस पर फरियादी का ध्यान नहीं गया इसके बाद फरियादी ने पास दिनांक 20 11:00 2020 को ₹20000 रुपए ट्रांसफर का मैसेज मोबाइल पर आया, फरियादी ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उनके अकाउंट से ₹ 01 लाख 6 हजार का ट्रांजैक्शन हुआ जो उन्होंने नहीं किया था तो फरियादी ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना कोतवाली राजगढ़ में की गई, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 598/20 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान एसबीआई एटीएम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो मोटरसाइकिल वाले लड़कों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई और दोनों लड़कों की पहचान चतरूखेड़ी थाना सारंगपुर के रूप में हुई जब दोनों लड़कों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों मिलकर महिला व बुजुर्ग व्यक्ति का ध्यान भटका कर धोके से उनका एटीएम कार्ड चेंज कर देते हैं राजगढ़ की घटना से लगभग 13 दिन पहले इन दोनों आरोपियों के द्वारा तलेन में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर ₹20000 निकाले थे इन दोनों आरोपियों से अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड घटना में इस्तेमाल करना स्वीकार किया है। वहीं घटना घटित करने के लिए दो मोटरसाइकिल ओं का इस्तेमाल किया गया था। 

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कीमती  ₹ 01 लाख रुपए के जप्त किए गए। 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव,  उप निरीक्षक अजय यादव, उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, प्रधान आरक्षक 565 अशोक यादव, प्रधान आर 516 नरेश मीना, आरक्षक 766 रविन्द्र जाट, आर 187 मनोज मीणा, आरक्षक 424 राधेश्याम रावत, महिला आर 1041 प्रियंका किरार एवं साइबर सेल से आरक्षक 816 रवि कुशवाह, आरक्षक 408 प्रदीप एवं आर पवन मीणा का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट