बीच गंगा नदी में सेल्फी लेना पड़ा भारी, पलटी 11 छात्रों से भरी नाव

सेवापुरी ।। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र मे रविवार को गंगा नदी में एक नाव पलटने से दो छात्रों की डूबने की आशंका है।  जब कि नौ छात्रों को नाविकों ने बचा लिया।  पुलिस नें बताया कि हादसे के कारण कुछ छात्रों द्वारा गंगा की बीच धारा में नाव में खड़ होकर सेल्फी लेना बताया जा रहा है।  पुलिस के अनुसार नाव पर सवार लोगों की संख्या के बारें में अलग-अलग बातें समाने आ रही है।  वहीं हादसे के शिकार नाविक का कहना है कि नाव पर कुल नौ लोग सवार थे।  जिन्हें आसपास चल रहे नाविकों नें मिलकर अपनें अपनें नाविकों की मदद से बचा लिया।  उन्होंने बताया कि हालांकि हादसे में बचे छात्रों में से कुछ ने पुलिस को बताया कि नाव पर क़रीब 11लोग सवार थे।  जिनमें से नौ को बचा लिया गया।  जब की दो लोगों का पता नहीं चल पाया है।  उन्होंने बताया है कि छात्रों के बयान के आधार पर एनडीआरएफ,पीएसी जलपुलिस और स्थानीय नाविकों की मदद से लापता छात्रों की तलाश नदी की जा रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट