राकांपा सुप्रीमों शरद पवार का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया

भिवंडी।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन को कोरोना संक्रमण काल के कारण वर्चुअल अभिष्टचिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जिसमें  महाराष्ट्र के लाखों कार्यकर्ता सहभागी हुए है इसी प्रकार भिवंडी शहर के गोपाल नगर स्थित  पाटीदार सभागृह में राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष  भगवान जयराम टावरे द्वारा आयोजित किए गए  कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता विशेष रूप से महिला उपस्थित थीं।


  जिलाध्यक्ष भगवान टावरे सहित प्रमुख सचिव  एड सुनील पाटील ,वरिष्ठ नेता  प्रवीण पाटील,आमिर फारूकी,अनिल फडतरे, जब्बार काजी,ख़ालिद इरफान खान ,आसिफ खान ,रसूल खान ,शहादत अंसारी ,गायसुद्दीन अंसारी आदि पदाधिकाऱियों ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव अथक प्रयास किया है इस कार्यक्रम में शहर के महाविकास आघाडी में शामिल पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था.उक कार्यक्रम के अंत में सभी की उपस्थिति में केक काटकर बड़े धूम धाम से शरद पवार जी का जन्मदिन मनाया गया.उक्त अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आज वर्चुअल रैली निकाली गई है तथा सायंकाल के समय वृद्धाश्रम में भोजन पैकेट वितरण किया जाएगा तथा कल के दिन निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, क्रीड़ा पारितोषिक वितरण समारोह, फ्री रिक्शा पासिंग वितरण कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस प्रकार साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक सप्ताह में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,जिसे सफल बनाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट