सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 धारदार तलवारों के साथ आरोपी गिरफ्तार 03 और तलवारें घर से की बरामद

सारंगपुर।।  अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में अभियान जारी है जिसके चलते थाना सारंगपुर पुलिस की टीम ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार हथियार तलवार जप्त की हैं। 

             अति पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया के मार्ग दर्शन मे जिला राजगढ मे अवैध हथियारों की विक्री व रखने पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मे एसडीओपी सुश्री जोइस दास के नेतृत्व में थाना सारंगपुर में थाना प्रभारी हाकम सिहं पवांर व उनकी टीम द्वारा दिनांक 16/12/20 को मुखबिर सुचना पर तोड़ा मोहल्ला चौराहा राम मंदिर के पास रोड किनारे एक व्यक्ति 01 सफेद रंग के थैले में तलवारों को रखकर बेचने के लिए खड़ा हुए को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अफजल खान निवासी सारंगपुर बताया उसके पास रखे थैले को चेक किया तो उसमें 10 नुकीली धारदार तलवार रखी हुई थी,  10 धारदार तलवार कीमती 5000 रूपये विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना सारंगपुर मे अपराध क्रमांक 578/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। 

          आरोपी से तलवार रखने के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा तीन तलवार अपने घर रखी होना बताया जो आरोपी के घर से विधिवत जप्त की गई। आरोपी के कब्जे से कुल 13 धारदार तलवार जप्त की गई। 

               आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2001 से लगातार अपराध घटित करता आया है जिसके पूर्व में भी कई अपराध करने के आपराधिक रिकॉर्ड है जो क्रमशः अपराध क्रमांक 168/2001 धारा 36 b आबकारी एक्ट , 443/2001 धारा 8/18 ndps एक्ट , 392/02 धारा 294,323,324,325 ,506,34 ipc , 329/2005 धारा 147,148,149,323,294, 336 ipc  , 28/2008 धारा 4 क सट्टा एक्ट , 34/2008 धारा 13 जुआ एक्ट , 286/2008 धारा 294,323,506 ipc , 319/10 धारा 147,148,149,294,323, 324, 326 ,506 ipc 25 आर्म्स एक्ट , 14/2014 धारा 294,323,324,506,34 ipc के है। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध अनेक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई प्रथक से की जावेगी। 

            उक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी  सुश्री जॉइस दास  के नेतृत्व में थाना प्रभारी हाकम सिंह पवांर व उनकी टीम उनि अभय सिंह आरक्षक नवीन , आरक्षक सतीश परमार, मआर 709 खुशबु की अहम भुमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट