ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 162 लाख का ऋण वितरण



राजगढ़ ।। ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर के राज्य व्यापी ऋण वितरण कार्यक्रम के तृतीय चरण में आज जिले में 162 लाख के ऋण वितरित किये गये। ज़िला पंचायत सभागार में आयोजित वर्चुअल समारोह में 1629 हितग्राहियो में से 04 को सांकेतिक चैक वितरित किये गये । 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री जसवंत गुर्जर, राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर, खिलचीपुर विधायक श्री प्रियवत सिह , नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, ब्यावरा विधायक श्री रामचंद्र दांगी, सारंगपुर विधायक श्री कुंवर कोठार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केदार सिंह, आजीविका मिशन के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी सहित स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राही एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 उल्लेखनीय है कि जिले अब तक 2447 हितग्राहियों को स्ट्रीट वेण्डर के हितलाभ से लाभांवित किया जा चुका है।  


इस अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय ने अपने संबोधन में स्ट्रीट वेण्डरों को शुभकामनायें देते हुए बेहतर कार्य करने की बात कही। इस वर्चुअल वितरण कार्यक्रम में जिले के जनपद स्तर,  पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर भी हितग्राहियों ने भागीदारी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट