कम्बल वितरण न होने से नाराज दिखे ग्रामीण

 पिंडरा।। ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की पड़ रही ठंड में तहसील प्रशासन द्वारा इस समय अलाव जलाने का दावा तो किया गया लेकिन ग्रामीणों व ब्यापारियों ने कहाकि निर्धारित स्थल पर अलाव नही जल रहा है। वही कम्बल जनसंख्या के मुताबिक काफी कम होने से जरूरतमन्द ग्रामीण काफी परेशान है। क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, बाबतपुर स्थित बस स्टैंड समेत तहसील क्षेत्र के 17 स्थानों पर अलाव जलने का दावा किया गया। लेकिन फूलपुर व सिंधोरा में नही जलता मिला। वही तहसील क्षेत्र के 432 गांवो के लिए आये एक हजार कम्बल भी तहसील के लिए समस्या बनी हुई है। प्रतिदिन दर्ज़नो की संख्या में तहसील में जरूरतमंद गरीब तबके के लोग चक्कर लगा रहे हैं। इस बाबत तहसीलदार रामनाथ ने बताया कि इस बार कम्बल होने पर गांवो में कानूनगो व लेखपाल संग स्वयं जाकर पात्र लोगों को बांटे जा रहे हैं। ऐसे में तहसील आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सभी कानूनगो और लेखपालों को नियमित अलाव जलाने के निर्देश भी दिए।।                     वही पिंडरा ग्राम सभा में ग्राम प्रधानपति रामु गुप्ता द्वारा तीन दर्जन गरीबो को कम्बल वितरित किया वही मिराशाह, मानापुर, जदवातारा में दिव्यांग बच्चो को गर्म कपड़े वितरित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट