पिंडरा ब्लॉक को फरवरी तक बनाना है प्ररेक ब्लॉक--बीएसए

 पिंडरा ।।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  राकेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बीआरसी मंगारी पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल की मासिक बैठक  हुई। जिसमे प्रेरक ब्लॉक बनने पर विस्तृत चर्चा की।  बैठक में  दीक्षा एप,रीड अलांग एप्प, मोहल्ला क्लास,निरक्षर गणना, शिक्षक प्रशिक्षण,नवोदय विद्यालय के ऑनलाइन फॉर्म की स्थिति, विद्यालय प्रबंध समिति,कायाकल्प के विषय में बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान फरवरी माह तक इस ब्लॉक  को प्ररेक ब्लॉक के प्रति प्रतिबद्धता जताई।बीएसए ने संकुल शिक्षकों से प्रतिदिन लक्ष्य तय कर प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने तथा विद्यालय के कायाकल्प को गति देने का निर्देश दिया। इस दौरान बीइओ बड़ागाँव रमाकांत सिंह, एआरपी रामसेवक यादव, वीरेंद्र कुमार, संजय वर्मा व कमलेश कुमार समेत संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट