7 दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ

पिंडरा ।। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 7 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ पूर्व आईएएस अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बरजी नयेपुर  स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शिविर के मुख्य प्रशिक्षक योगी अदालत ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को योग के महत्व पर प्रकाश डाला और योग का अभ्यास भी कराया। सप्ताहव्यापी शिविर के दौरान कोरोना के बचाव की जानकारी देने के साथ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उपाय को निशुल्क ग्रामीणों के साथ शेयर किया। वही पूर्व आईएएस ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि प्रज्ञायुक्त विचार, स्वस्थ मस्तिष्क व पवित्र मनोभावों के लिए योग  जीवन मे आवश्यक है। योग सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चलेगा। योग शिविर में पहले दिन  अवरुन्ध कुमार शुक्ला, भागीरथी यादव,वृजभान यादव, विक्रमा यादव व विजय पटेल समेत अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट