किसान देश के विधाता, देश के सम्मान - सौरभ श्रीवास्तव

पिंडरा ।। पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जन्मदिन के अवसर आयोजित सुशासन दिवस के दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के विचार को किसानों ने सुना।पिंडरा ब्लॉक पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विस् के विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहाकि केंद्र सरकार किसानों के हित में कृषि बिल लायी। किसानों को लोग भ्रमित कर रहे है। किसान हमारे अन्नदाता और विधाता है। उनके उत्थान व विकास के बारे में सोचना हमारा कर्तव्य हो जो केन्द्र व प्रदेश की  सरकार कर रही है। किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय निर्माण, आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आवास ,किसान क्रेडिट कार्ड समेत सभी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक सुरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय, बीडीओ वीके जायसवाल,एडीओ सीताराम, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह,  कार्यक्रम प्रभारी ओपी पटेल, फौजदार शर्मा,  संतोष सिंह, मनीष पाठक सर्वेश सिंह अजय उदल दिनेश सिंह समेत एक हजार से अधिक किसान उपस्थित रहे।

किसानो को जानकारी के लिए लगा स्टाल

0भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान व बागवानी विभाग, मत्स्य विभाग, इफको, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विकास विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह समेत कई विभागों के स्टाल लगाकर किसानों को लोग अपने अपने सामान व उपकरण की जानकारी दे रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट