भिवंडी में महिला का विनयभंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भिवंडी शहर  

शहर महानगरपालिका के शौचालय में जाते समय महिला का युवक द्वारा विनयभंग करने की घटना रविवार को दोपहर के समय घटित हुई है।उक्त प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया है और विनयभंग करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। बालकृष्णा वालेश सपट्टी (२२ निवासी .गंगारामवाडी)  विनयभंग प्रकरण में गिरफ्तार किए गए युवक का नाम है। उक्त घटना के अनुसार २५ वर्षीय विवाहित महिला महानगरपालिका के  शौचालय में शौच के लिए जा रही थी, उसी समय बाथरूम के सामने, पीछे से बालकृष्ण ने महिला की कमर को को पकडकर लज्जासपद किया। उक्त अवसर पर महिला के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट की। उक्त समय महिला किसी प्रकार छुडाकर अपने घर जा रही थी  बालकृष्ण महिला का पीछा कर पुनः उसके साथ छेड़छाड़ कर गाली-गलौज करते हुए उसके मन में लज्जा उत्पन्न होने के लिए  कृत्य किया। जिसके विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक निलेश जाधव कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट